kam paise me business in hindi :- आपके महल्ले में 100 में 60 लोग ऐसे है


जो जॉब करने की जगा आपना कोई मुनाफे वाले Business करना सुखमय मानते है.


क्योंकि,जो बात Kudh ka Business करने मे है,वो बात Naukri में नही,


फिर चाहे Naukri सरकारी हो यां कोई पाइ्रवेट छोटी— मोटी नौकरी करते हो.



आजकल के लड़के - लड़कियां अपना खुद का बिजनेस खडा करके अपनी पहिचान खुद 


बनाने में यकीन रखते hain.जो पहिचान आपको व्यापार देता hain वो पहिचान आपको Job नही दे सकती.


बहुत से लोगों के पास Paisa है और वो व्यवसाय करने की चाहत भी मन में लिए बैठे होगे,

किन्तु उन्हे यह नही पता चल पाता की वो khud ka business kaise karen? और कहां से शुरू करें ?


 
दूसरी तरफ अगर आप Gaon से हो तो यहां नीचे आपको गांव में बिजनेस आइडिया के बारे में 

बताया जा रहा है जिसको आप अपने Village से स्टार्ट कर सकते हो. 

 


{ इस बिज़नेस को करने का आपको यह लाभ मिलेगा }

1.आप कम पढ़े - लिखे हो तब भी कर सकोगे.
2.किसी Banks से लोन की जरूरत नही.
3.किसी से पैसा उदार लेने की जरूरत नही होगी.
4.कम निवेश में किया जा सकता है चालू.
5.उर्म भर चलने वाला काम.
6.बाद में खुद ही तैयार कर सकते हो हवा पंप.



हवा भरने वाले पंप को बेचने का लघु उद्योग कैसे चालू करें |  kam paise me konsa business kare


तो यहा नीचे आपको पूरी डिटेल के साथ समझाया जा रहा है की khud ka business kaise karen और इसके लिए आपको क्यां करना होगा. 

1.काम का नाम :- 

 टायर में हवा भरने वाला पंप / साइकिल में हवा भरने वाले पंप को Sale करना.


 

एक ऩजर इधर भी:- 


-------------- -------------- -------------- -------------- ------------------- 



2.साईकिल में हवा भरने वाले पंप्स की किस्में | Different types of air pumps for bikes

आम तैर पर इसकी तीन — चार किस्में  Market / Bazar  में अवेलेबल है, जिन की जानकारी नीचे दी है.



1.Firefox cycle air pump.
2.Electric cycle air pump.
3.Automatic cycle air pump.
4.Mini cycle air pump.
5.Portable cycle air pump.
6.Hand bicycle air pump.
7.पैर से हवा भरने वाला पंप.


उम्मीद है,की आप Cycle air pump के बारे में पूरी तरह से जान गऐ होगा,लेकिन जो सबसे ज्यादा Sale होगा, वो आम साधारण पंप है,जो की सस्ता भी है और हर कोई इसको Purchase कर सकता है.




3.कहा से खरीदे | How to buy bicycle pump

बात Purchase की करें,तो इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं साइकिल एयर पम्पस को आप दिल्ली होलसोल मारकीट से खरीद सकते हो.  





4. साइकिल पंप प्राइस Bicycle pump price

बात करें Bicycle pump price की तो बज़ार में Saikal pump price 100 रपए से लेकर 600 रपए तक मैजूद है,लेकिन आप दिल्ली होलसेल मारकीट से इसको 100 रपए कम पाईस में Saikal pump को खरीद कर सकते हो. 



5.कैसे बचे हवा भरने का पंप | How to sale saikal pump


हवा भरने का पंप को खरीद लिया,वो चाहे आनलाईन लिया जा बाहर से परचेस किया अब बात की Cycle mein hawa bharne wala pump को कैसे बेच ?  


साइकिल में हवा भरने वाला पंप को सेल करने की सबस अच्छी जगा की एक लिस्ट आपको नीचे दि जा रही है जिसके अधार पर आप सेल कर सकते हो. 


1.बज़ार में साईकिल रिपेर दुकान को. 
2.साईकिल बेचने वाली दुकानों पर.
3.गांव में.
4.आस पास के ईलाकों में.
5.स्कूल और कॉलेजों सरकारी दफतरों आदि के पास.




6.साइकिल में हवा भरने वाला पंप price | सेल का रेट


देखा जाऐ तो दो रेट होते है,एक वो Rate जिस के हिसाब से आप टायर में हवा भरने वाला पंप परचेस करते हो। दूसरी तरफ वो रेट जिस के हिसाब से समाने वाले को बेचते हों,यहां पर हम एक्साम्प्ले  से समझते है.


अगर बजार से Cycle mein hawa bharne wala pump 100 रू की खरीद कर रहे हो,तो आगे सेल का रेट 120 या फिर 140 ​रखा जाऐ तां की आपको प्रॉफिट हो.


यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दे,की आप Customers के आगे ज्यदा अडे नां यहां तक वो Shoping रहा है,वहां तक सेल कर दे.लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना है की loss भी नो हो.





7. दूसरों टायर में हवा भरने वाला पंप | Hawa bharne ka pump 

 साईकिल ऐयर पंप के बिना आप दूसरों वाहनों में हवा भरने वाले पंप्स को भी साथ में बेच सकते हो और वो कौन - 2 से है, इस की जानकारी नीचे दी गई है. 


1.कार में हवा भरने वाला पंप.
2.ट्रैक्टर में हवा भरने वाला पंप.
3.बाइक में हवा भरने वाला पंप.





8.काम का समय

अगर, इस Gharelu udyog dhande  को Starting में Part - Time शुरू करना चाहते हो,तो अपने हिसाब से टाईम को सैंट कर सकते हो, अगर इसको फुल -टाईम शुरू करना चाहते हो,तो पुरे समय के लिए कर सकते हो और काम का समय सुबह आठ बजे से लेकर शांम के 5 बजे तक रख सकते हो. 



9.एक दिन की कमाई

शुरू - 2 में  इस  घरेलु उद्योग धंदे  में कमाई कम होगी,लेकिन जैसे - 2 आपको Cycle Repair shops वालों के साथ मेलजेल बढता जाऐगा,तो काम में तेजी आने लगेगी.  



अंंत में  

तो,उपर आपको पूरी डिटेल के साथ बताया की एक अपना kam paise me konsa business kare शुरू करें और इसके लिए आपको कितने पैसों की जरूरत रहेगी, उम्मीद रहेगी की आपको अच्छी तरहां से पता चल गया होगा और अब आप अपने गांव में बैठे - शुरू कर सकते हो.


{Our social network links} 

1.https://www.facebook.com/vishvtrading

2.https://t.me/businessideaschathindi

3.https://in.pinterest.com/vishvtradingcom

4.https://www.linkedin.com/in/vishv-tradingcom