क्यां आप अपना कोई खुद का बिजनेस शुरू करना चहाते हो ?

साल 2024 में ऐसे में 

अगर आपका जवाब हां में है तो यह आर्टीकल आप लोगों के लिए है.

यहां पर आप लोगों को बताया जाऐगा 

की आप New Business शुरू करने के लिए Mudra loan कैसे ले 

सकते है। 

------------

इसे भी पढे :- 

मात्र 10 हजार में शरू करें यह बिजनेस | Business ideas for Ayodhya with low investment

 

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई S.B.I online | SBI E-Mudra loan apply online 50000

प्रधान मंत्री म्रदा योजना ( P.M.M.Y ) के अंतगत माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी दुबारा लोन स्क्ीम भारत सरकार दुबारा चलाई गई है। 

जो लोन देती है इस लोन में आपको तीन योजनाया दी जाती है।

शिशुए किशोर और तरुण 

अगर,आप कोई Business शुरू करन चहाते है, तो आपको 

म्रदा लोन के तहत कम से कम 10 लाख रपए 

तक का लोन सरकार दुबारा दया जाता है और इसको 

कम से कम 5 साल कं अंदर अंदर बैंक को वापिस कर सकते है

How to | How to get | kaise kare
vishvtrading.com


( मुद्रा लोन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पढे  )

यहां पर आपके लिए सबसे पहिले यह जनना जरूर रहेगा की यह Loan कितने प्रकार का होता है 
और किस Scheme में आपको कितना ऋृण मिल सकता है.


1.शिशु लोन :-इस के तहत लोग 50,000 हजार तक का karz ले सकते है।


2.किशोर लोन :-
इस के तहत आप लोग 50,000 हजार रपए तक से 5 लाख रपए तक का लोन ले सकते हो, इस स्कीम में वो लोग अप्लाई कर सकते हो.
 
जो की पहिले अपना कोई छोटा मोटा बिजनेस शुरू कर चूंक है और आप उनको और पैसों की यां फिर लोन की जरूरत है।

3.तरुणरू तरुण :- 

इस Loan के तहत उन लोगों को Karz दिया जाता है,जिन्होंने कोई नया Business शुरू करना हो, ऐसे में चाहे Gaon mein शुरू कर रहे.

हो जा फिर शहर में और इस लोन के तहत आपको 5 लाख से 10 लाख तक का लोन Apply कर सकते हो.

जैसे की :-

1.कपडों की दूकान खोलना।
2.साबुन बनाने का कारखाना लगाना।
3.मैडीकल खोलना।
4.परचून की दूकान।
5.आटा चक्क्ी लगनां
6.बिलडिंग मटीरियल समान की दूकान खोलना।
7.चपल बनाने का कारखाना लगाना।

आदि. 
किसी भी तरहां का कोई भी Laghu udyog शुरू करने के लिए Mudra loan scheme के तहत 2024 मैं कर्च लिया बैंक में application form दिया जा सकता ऐ.  



4. Mudra loan interest rate 2024 :-
बात करें,ब्याज दर की तो यह हर Bank की अलग - 2 हो सकती है और यह Loan की राशि पर भी निर्भर करती है.

किसी भी तरहां के Busines के लिए Loan apply करता का बैंक का के्रडिट रिकाॅर्ड ब्याज दर तय करने में एक अच्छी भूमिका निभाता है। 




5. Mudra loan bank list 2024 India online apply
 
अगर आप अपने Gharelu udyog को खडा करने के लिए मुद्रा Loan online apply बैंक से करना चहाते हो, तो यहां नीचे आपकी भाशा हिन्दी में Details दी गई है.
इनमें से किसी एक बैंक से Yojana के लिए अप्लाई कया जा सकता ऐ. 

Mudra loan bank list 2024
इलाहाबाद बैंकसेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाइंडियन ओवरसीज़ बैंकआंध्रा बैंक
कॉर्पोरेशन बैंकजम्मू एंड कश्मीर बैंकस्टेट बैंक ऑफ इंडियाएक्सिस बैंक
फेडरल बैंककर्नाटक बैंकसिंडीकेट बैंकबैंक ऑफ बड़ौदा
HDFC बैंककोटक महिंद्रा बैंकतमिलनाडु मर्सेंटाइल बैंकबैंक ऑफ इंडिया
ICICI बैंकओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्सUCO बैंकबैंक ऑफ महाराष्ट्र
IDBI बैंकपंजाब एंड सिंध बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडियाकेनरा बैंक
इंडियन बैंकपंजाब नेशनल बैंकयूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया


तो उपर आप लोगों को बैंक की लिस्ट दी गई है,जो लोन आफर करते है इसमें भारतीय ्रगामीण सर्वजनिक ओर प्राईवेट सेक्टर से जूडे Bank सामिल किए गए ऐ.

( S.B.I e-Mudra loan online apply मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें एसबीआई से )

यहां पर बताने वाले है,की आप मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई S.B.I से कैसे करें ? अगर लोन को State bank of india से लेना चहाते हों जनाने के लिए बने रहे हमारे साथ.



( Eligibility conditions and features for S.B.I e-Mudra loan ) 

Banks से लोन के लिए Apply करना से पििहले आपके पास 
कम से कम अगर ज्यादा नई तो 6 महिने पुराना बैंक खाता होना चहिऐ.
यह Bank Rule की पहिली शार्त है.
जिस पर आप को पूरा उतरना होगा।
इस लिए लोन अप्लाई करने से पहिले आप SBi में Khata खुलवा लीजिऐ और फिर 6 month तक इंतार कीजिऐ 


Documents Required for Mudra loan S.B.I 2024

अगर, 2024 मैं आप करना चहाते हो मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई एसबीआई बैंक से तो आपको पता हांेना- -
चहिए की क्यां - क्यां दास्तावेज चहिऐ.

अप्लाई करने लिए,अगर आप ऐसे लोगों की List  में आते हो तो यहां नीचे आपको बताया जा रहा ऐ जान लीजिऐ आज 

1.पासपोर्ट फोटो और आवेदन पत्र साथ में
2.पासपोर्ट
3.वोटर कार्ड,
4.आधार कार्ड
5.ड्राइविंग लाइसेंस
6.पैन कार्ड
7.गोदाम की जानकारी बड़ा प्रमाण (नाम, कब शुरू हुआ, उसकी तारीख और पता)
8.आधार नंबर (अकाउंट नंबर में अपडेट किया गया हो)
9.विस्तृत विवरण (जनरल | अनुसूचित जाति (एससी) | अनुसूचित जनजाति (एसटी)/ओबीसी/अल्पसंख्यक)

SBI e-Mudra लोन के लिए आवेदन कैसे करें घर बैठे 

आइिऐ,यहां नीचे बात करते है,की हमें अगर एसबीआई बैंक से लोन लेना हो,तो क्यां करना चहिए,तां की आपको लोन लेने में कोई Problem का समाना ना करना पडे।
 
1.सबसे पहिले अपने फोन में डाले हुऐ Google Chrome  को ओपन करें।
2.फिर उसके बाद नीेचे दी गई Website को ओपन करें।

https://emudra.bank.sbi:8044/emudra

3.Proceed for a Mudra पर क्लिक करें.
4.प्लीज सेलेक्ट लैंग्वेज पर क्लिक करे और अपनी भाषा को चूने.
5.फोन नंबर डाले।
6.अपने बैंक खाते का नंबर डाले।
7.जितना लोन अपने लेना है वो डाले। 


जरूरी सूचना :-
आवेदन करना को अपने सभी दस्तावेज को 2 MB फाइल साइज JPEG PDF PNG फॉर्मेट में Upload करना  पड़ेगा।


अंत में 
तो ऐसे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो.