नया टेंट का बिजनेस खोलना चाहते हैं हमें कहाँ पर सामान मिलेगा?
जिस इंसान के पास बिजनेस को चलाने की कला होगी,वो देश में किसी भी कोने में बैठा हो, इसमें चाहे गाओं में रहता हो.
शहर में रहता हो, किसी छोटे से कस्बे से है,वह छोटे से छोटे और बड़े से बड़े High profit business को स्टार्ट कर के अच्छा बिजनेसमैन बन सकता है.इसके पीछे की वजह क्या है ?
2.वह बिजनेस कर रहा है,जिसको करने में उसको खुशी मिलती हैं.
3.जिसको करने में उसको मजा आता है.
4.उसके पास बिज़नेस नॉलेज है.
इसीलिए अगर सस्ता और टिकाऊ बिजनेस यां फिर साइड बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हो,पहले दो तीन महिनें उस के बारे में जाने आस-पास के इलाकों में जाकर सबसे पहले देखों सबसे ज्यादा किस चीज की Demand देखी जा रही है.
जिस चीज की Demand नहीं, उसका का Vyavasay चालू करने की कोई जरूरत नहीं,तो आगे इस लेख में 365 दिन चलने वाला बिजनेस कें बारे में बताने जा रहे है.
इनके बारे में जानने के लिए बने रहे हमारे साथ.
A.Tent house business plan in hindi | टेंट हाउस बिजनेस प्लान हिंदी में
कार्य का नाम
टेंट हाउस खोलने.
आगे पढे़ :- पटना बिहार के लोगों के लिए दोपहर के बिज़नेस आइडियाज कमाई 5000 | Afternoon business ideas in Patna Bihar
![]() |
vishvtrading.com |
1.टैंट का बिजनेस कैसे शुरू करें | Tent house business
-----------------------------------------------------
2.टेंट हाउस प्रोजेक्ट रिपोर्ट ? Tent house business project report
![]() |
https://www.vishvtrading.com |
A.Tent house project report in Hindi
01. एक छोटी Tent House शॉप के लिए आपको दो कमरें जितनी जगा की जरूरत रहेगी,गांव और शहर में जगा का रेट अलग— 2 हो सकता है।
2.अगर ज्यादा दूर जैसे की गांव से बाहर काफी दूरी पर जैसे की शहर से बाहर काफी दूरी पर तो ऐसे में आपकी दुकान पर Customers को आना मुशिकल लोगें।
हर कोई यहीं कहेंगा,यार यह टैंट की Shop तो कितनी दूर है, कौन जाऐगा वहां पर दूसरी दूकान अगर पास होगी तो लोग वहां नजदीक में ज्यादा पसंद करेंगे.
3.दुकान हवादार और खुली होनी चहिऐ।
4.रात को दुकान का समान चोरी नां हो जाऐ इस लिए एक यां फिर दो Security guard की जरूरत रहेगी।
5.दुकान की बाईक साईड और दूकान के आगे सीसीटीवी कैमरे लगाने पडेगे। चाहे आपने Security guard हीं क्यों ना रखा हो।
6.Security guard की Salary आप अपने बजट के अनुसार तय करें.
7.शादी पार्टी में टैंट लगाने की लेबर की सैलरी आमतैर पर जिन लोगों के पास पार्टी और शादीयों के ज्यादा आॅडर रहते है,वो लोग पक्के आदमी रखते है।
अब आपने यहां पर नया काम चालू करना है तो आपको काम वाले बंन्दे एक दिन की तनखाह के हिसाब से रखना पडेग। यांनी की Per day के हिसाब से.
9.दुकान के Paint पर आने वाला खर्च मिसल के तैर पर 15000 हज़ार से 20000 हज़ार तक
10.टैंट में काम करने वाले आदमीयों की एक अलग वर्दी बनाऐ ओैर उस पर अपनी टैंट दुकान का नाम जरूर लिखवो।
11.टैलीफोन.
12.दुकान में बैठने के लिए कुर्सी और एक टेबल।
13.बादरूम.
14.बोर्ड और बैनर.
15.विज्ञापन पर होने वाला खर्चं.
16.डायरी और कॉपी हिसाब किताब के लिए.
22.जमाना ऑनलाइन का है,ऐसे में अगर आप ऑनलाइन अपने बिजनेस का प्रचार नहीं करते.तो आप की सबसे बड़ी भूल होगी.
इसके लिए आप अपना खुद का वेबसाइट बना सकते हो,दूसरे नंबर पर यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी टेंट हाउस का प्रचार कर सकते हो.
तीसरे नंबर :- पर आप अपना फेसबुक पेज बनाएं और जो भी अपने फंक्शन किए हैं उनकी फोटो फेसबुक पेज पर जरूर अपलोड करें. इस से लोगों को आप के टेंट हाउस की परफॉर्मेंस [ performance] पता चलेगी.
24.लाईट | light.
25.ईनवाईटर | inverter.
26.income tax return fees.
27.दुकान बनवाने के लिए राज मिस्तरी और उसकी लेबर का खर्चा.
28.दरवाजे और टाकियां लगवाने के लिए लकड़ी वाले मिस्तरी का खार्च.
29. जपानी लेहे जुगाठ का खर्चा.
30.Profit and loss balance sheet | C.A की फीस का खर्च.
31.अगर हिसाब किताब Diary पर रखना है तो लैपटॉप की जरूरत नहीं। नहीं एक लैपटॉप यां पूराना computer.
32.पानी वाली टैंटी।
33.पानी वाली टूटीयां जरूरत के हिसाब से.
तो इस तरहां एक पूरी रूप रेखा बना ले तां की आपको किसी कि.स्म की परेशानी ना आऐ.
3.टेंट हाउस खोलने में कितना पैसा लगेगा ?
4.Tent house ke liye loan टेंट हाउस के लिए लोन
यहां पर आपको बता दे, आप tent house business loan ले सकते हो,यह नहीं की आपको लोन नहीं मिलेगा,लेकिन यहां पर बात यह है.
लोन लेेने से पहिले एक बार सोच ले,क्यांकि लोन loan लेने के बाद भगवान {bhagwan} ना करें,यदि आपका काम नहीं चला,तो बाद में आपको लोन की किशतों को चूंकना मुशिकल { difficult } हो जाऐगा.
कोई चिंता बात नहीं जितना पैसा हाथ में है उतने में काम चालू कर लो,जब काम तेजी पकड ले उस हिसाब दुकान में समान को बढ़ाते जाऐ।
5.टेंट हाउस सामान लिस्ट Price
![]() |
https://www.vishvtrading.com |
यहां पर आप लोगों से एक बात और करेंगें की समान का रेट कभी भी एक जैसा नहीं होता.
लेकिन देखा गया है की सीजन के समय टैंट से जूडी हर आईटम का price हाई हो जाता है। अच्छा रहेगा की अगर कोई आईटम चहिऐ तो off season ही purchase करें.
दूसरी तफर मारकीट में मान लीजिऐ एक टैंट हाउस आईटम का रेट 5000 है तो आगे आने वाले दिनों में यह रेट 4500 हो जाऐगा.
सीजन में यहीं रेट 5500 पर चला जाऐगा,लेकिन जब आप समान ले रहे हो तो वहां मौके पर हीं rate कम करवा सकते हो.
अक्सर देखा गया है की हर दुकानदार 100 / 500 तो अराम से कम कर ही लेता है अगर उसे हम लोगा 5000 दस हज़़ार का समान purchase करते ऐ है। यहां नीचे टेंट का सामान की लिस्ट दे रहे है,निवदेन रहेगा की ध्यान से पढ़े।
2.छोटी सीढ़ियां.
3.टेंट हाउस का कपड़ा बिस्तर.
4.हवा वाले पंखें.
5.नीचे धरती पर बेैठने वाले मेट.
6.चाय और खाना खाने के लिए बर्तन.
7.स्टेच.
8.टेंट हाउस के पर्दे.
9.हाथ दोनों के लिए साबन.
10.मुंह देखने के लिए शीशा.
11.कुसीर्या.
12.मेज छोटे.
13.बडे मेज.
14.हाथ साफ करनें के लिए 5 तोलिऐ.
एक तोलिए की कीमत कम से कम रहेगी 200 के आसपास तो 1000 बीज अच्छे कपडे के तालिए रंख सकते हो।
16.लेहे की राड़.
17.कुलर गर्मीयों के लिए.
18.पानी के लिए टैकीयां.
19.शादी वाले जोडी के लिए दो शानदार कुर्सीयां।
20.कपड़े धोने के लिए साबन।
21.कपडे धोने के लिए शरफ।
22.सर्दीयों के लिए रजाईयां जरूरत के अनुसार रखें।
23.तकीयां जरूरत के अनुसार।
24.नीचे बैठने के लिए गदें।
25.चादर गदें पर डालने के लिए।
तो यह टेंट के सामान की लिस्ट थी, इसके बिना और कुछ छोटा - मोटा समान रहेगा,बाकी समान की आपको जिस time जरूरत रहेगी,उस समय खरीद कर सकते हो.
6.टेंट हाउस स्टेज
टेंट हाउस स्टेज को मजबूत लोहे की बनबाऐ स्टेज सबसे खास होती है और अगर इसी को सहीं तरीके से नहीं लगाउॅगे तो आनटाईम कुछ भी हो सकता है।
7.टेंट हाउस का सामान कहां मिलता है? tent ka saman kahan milta hai
सेकंड हैंड टेंट हाउस आइटम्स आपको कुछ इस तरहां से जल्दी मिल जाऐगी आप अपने आप — पास के ईलाकों में पोस्टर बनांकर लगाऐ।
पोस्टर पर अपना फोन नंबर लिखे ऐसा करने से आपको समान जल्दी मिल जाऐगा और आपका पैसा भी बच जाऐगा।
A.जरूरी सूचना .....
2.टैंट में सजावटी समान भी रखें जैसे फूल गमले आदि।
3.टैंट में ज्यादा से ज्यादा सफाई रखें।
8.टेंट हाउस का कपड़ा
9.टेंट हाउस डेकोरेशन | tent house decoration
शादी। विवाह के समय में सबसे खास बात पर जो ध्यान रखा जाता है वो टेंट हाउस की डेकोरेशन,कयोंकि अगर आप decoration सहीं तरीके से नहीं करोंगे,तो आपके टैंट की market डॉउन चली जाऐगी।
डेकोरेशन कुछ ऐसे करें, की हर कोई बोले वाहं क्यां डेकोरेशन की है और ऐसा करने से आपके टैंट की मारकीट और बढ़ेगी।
10.टेंट हाउस लाइट डेकोरेशन
लाईट का आहिम योगदान होता है और अगर आप सहीं तरीके से टेंट हाउस लाइट डेकोरेशन का भी ध्यान रखना होता है।
अगर घटियां light का उपयोग करते हो,तो वो कुछ समय के बाद गर्म होने के बाद खराब हो सकती है।इसलिए आपको अच्छी गुणवत्ता की लाईट का उपयोग करना होगा.
बात करें इनको खरीदने की तो आप इनको बज़ार से यां फिर आनलाईन ओमेजन से खरीद सकते हो।
11.पैमेंट कैसे लें
यहां पर payment {पेमेंट } लेने के दो तरीके {Two method} बताने जा रहे है.इनमें से पहिला तरीका यह सीधे ग्राहक से पैसा ले सकते हो,दूसरा तरीका यह गूगल { Google } पे से यां फिर किसी और ऐप से भी पैमेंट ले सकते हो।
12.लेैंबर की जरूरत रहेगी
बात बता दे,लैंबर की भी जरूरत रहेगी,क्योंकि because यह आप भी जानते हो बिना लैंबर labour से यह काम होने वाला नहीं,तो ऐसे में आपके पास ज्यादा नहीं तो कम से कम 10 बंदे तो होने लाजमी है।
13.उधार बंद है udhar band hai
हमें नकद ही काम करवाना पडेगा तो यहां पर आपकी जानकारी के लिए भी बोल रहे है की किसी के साथ उधार ना करें।
14.नाम
15.हिंदी में विज्ञापन Eshtihaar Dena
16.विज्ञापन पर खर्चा
अखबार या पोस्टर दुबारा विज्ञापन करवाते हो,तो आपका खर्च ज्यादा हो जाऐगा,यहां पर आपको एक असान तरीका बतागे.
आप गांव में से किसी बंन्दे से यह काम करवाऐ,वो 500 रू लेकर यह काम कर देगा और आपको पोस्टर पर हजारें नही खर्च करने पडेगे.
17.जगह की जरूरत
18.मुनाफा कितना होगा
इन डाक्यूमेंट्स का होना लाजमी होगा,वैसे तो आजकल हर किसी के होंगे,लेकिन फिर भी हमारा कर्तव्य एक अच्छे bisnis men पास काग़ज़ होने चाहिऐ.
अंत में
उपर हमने बताया की टेंट हाउस का बिज़नेस कैसे शुरू करे उम्मीद है की आपको अच्छी तरहां से पता चल गया होगा,तो कुछ इस तरहां से आप घर बैठे — बैठे कम पैसें में घेरलू उयोग चालू कर सकते हो और इनको आप अपने गांव यां फिर शहर में चालू करके लाखों की कमाई कर सकते हों.
--------------******----------------
{कुछ सवालों के जावब F.Q.A}
Question1 क्यां टैंट हाउस का बिज़नेस चालू करने के लिए लोन ले सकते है ?
Answer:- हां इसमें कोई बूराई नहीं होगा,लेकिन सोच समझ कर लोन लेना कल को क्यां पता आपका यह काम चले जा फिर ना चले।
2.Question क्यां टैंट हाउस के लिए लेबर पक्के तैर पर रख सकते है ?
Answer:- जी नहीं ऐसा नहीं कर सकते,आप लेबर को शुरू में दिहाडी पर हीं रखें।
3.Question क्यां टैंट हाउस के लिए सेकंड हैंड आइटम्स ले सकते है?
Answer:- जी हां अगर आपको मिल जाऐ तो काफी पैसा बच सकता है।
4.Question टेंट हाउस कपड़े का भाव बताइए ?
Ans.कपडे का भाव कभी एक नहीं रहता,इस लिए हम यहां पर आपको कोई सहीं भाव नहीं बता सकते,कपडे का असल भाव आपको दुकान पर जाकर पता लगेगा। भाव को मौके पर कम और ज्यादा कर सकते हो.
5.Question टेंट हाउस काम शुरू करने के कितनी लेबर चहिए?
Ans.शुरू — शुरू में आपको 5 आदमीेंडयों की जरूरत पडेगी
6.Question : टेंट हाउस के लिए लोन कहां से मिलेगा ?
Ans.,इसके लिए आप article टेंट हाउस के लिए लोन को पढ़ सकते हो.
{Our social network links}
0 Comments