जिस इंसान के पास बिजनेस को चलाने की कला होगी,वो World के किसी भी कोने में बैठा हो, इसमें चाहे गाओं में रहता हो.


शहर में रहता हो, किसी छोटे से कस्बे से है,वह छोटे से छोटे और बड़े से बड़े High profit business को स्टार्ट कर के Good Businessman  बन सकता है.


इसके पीछे की वजह क्या है ? 



👇👇  इसे पढ़े एक बार:-  👇👇 




 
1.वह बिजनेस कर रहा है,जिसको करने में उसको खुशी मिलती हैं. 
2.जिसको करने में उसको मजा आता है. 
3.उसके पास बिज़नेस नॉलेज  है. 



 
 
{ पढ़े एक बार:- }  

 
 

Tent house business plan in Hindi | village business ideas in Hindi



इसीलिए अगर सस्ता और टिकाऊ बिजनेस यां फिर Side Business शुरू करने के बारे में सोच रहे हो,पहले दो तीन महिनें उस के बारे में जाने 


आस-पास के इलाकों में जाकर सबसे पहले देखों सबसे ज्यादा किस चीज की Demand चल रही ऐ उस हिसाब से Vyapr को सेंट करें 




तो बात करें, की अगर टैंट यांनी शादी विवाह के टैंट हाउस का कारोबार शुरू किया है,तो अब  आगे सवाल यह खडा होता है की 


टेंट का सामान कहां सस्ता मिलता है ? और टैंट हाउस का करोबार कैसे शुरू किया जा सकता है साल 2023 में ?


तो चिंंता ना कीजिऐ, यहां नीचे आपके सवाल का उतर बडे सरल शब्दों में देने जा रहे ऐ.   



A.Tent House Business plan in Hindi | टेंट हाउस बिजनेस प्लान हिंदी में


कार्य का नाम :--  

टेंट हाउस खोलने ( Marriage Tent House ) 

 



1.टैंट का बिजनेस कैसे शुरू करें 2024 में 

यहां पर जानकारी के लिए बता दे, टैंट का बिज़नेस करना बहुत ही Easy रहेगा,इसको गांव में यां कस्बे और शहर में Start किया जा सकता ऐ. 
 

इसके लिए बस थोडी सी पूंजी की जरूरत रहेगी. 

 



2.टेंट हाउस प्रोजेक्ट रिपोर्ट ? Tent house business project report 


Tent house Business project report
 vishvtrading.com








प्रोजेक्ट रिपोर्ट हर बिज़नेस की अलग — हो सकती है.

एक टेंट हाउस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को इस तरहां से तैयार करें, तां की आने वाले Total Expenses का पता चल जाए. 




A.Tent house project report in Hindi and English 

एक छोटी Tent Marriage House शॉप के लिए 2 कमरें जितनी जगा की जरूरत रहेगी गांव और शहर में जगा का रेट अलग— 2 हो सकता है। 


1.दुकान ऐसे जगा पर खोलनी है,यहां पर लोग असानी से आ जा सकें।  

2.दुकान हवादार और खुली होनी चहिऐ।

3.रात को दुकान का समान चोरी नां हो जाऐ, इस लिए एक यां फिर दो Security Guard की जरूरत रहेगी।

4.Shop दोनो तरफ  C.C.T.V Camera  लगाने पडेगे.

5.Security guard की Pay  आप अपने Budget के अनुसार तय करें.

6.लेबर की सैलरी  Per day के हिसाब से तय करें. 


7.इस काम में कम से कम अगर ज्यादा नहीं तो 25 /30 आदमीयों की जरूरत होगी।

8.
दूकान को रंग रवाने का खर्च 15000 हज़ार से 20000 हज़ार तक रहेगा. 

 9.टैंट में काम करने वाले आदमीयों की एक अलग  Uniform बनाऐ ओैर उस पर  टैंट दुकान का नाम जरूर लिखवो।

10. Telly Phone . 
11.दुकान में बैठने के लिए Chairs और एक टेबल।
12.बादरूम.
13..बोर्ड और बैनर.
14.विज्ञापन पर होने वाला खर्चं.
15.डायरी और कॉपी हिसाब किताब के लिए. 


सोशल मडियां पर जैसे Youtube | facebook | Google आदि की Advertisement फीस का खर्च.  

16.जमाना ऑनलाइन का है,ऐसे में अगर आप ऑनलाइन अपने बिजनेस का प्रचार नहीं करते.तो आप की सबसे बड़ी भूल होगी. 


इसके लिए आप अपना खुद का Website  बना सकते हो,दूसरे नंबर पर यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी प्रचार कर सकते हो. 


तीसरे नंबर :- पर आप अपना फेसबुक पेज बनाएं और जो भी फंक्शन किए हैं, उनकी फोटो Page पर जरूर अपलोड करें. 


17..Generator.
18.लाईट | light. 
19.ईनवाईटर | inverter. 
20.income tax return fees.
21.दुकान बनवाने के लिए राज मिस्तरी और उसकी लेबर का खर्चा.
22.दरवाजे और टाकियां लगवाने के लिए लकड़ी वाले मिस्तरी का खार्च.
23. जपानी लेहे जुगाठ का खर्चा.
24.Profit and loss balance sheet | C.A की फीस का खर्च.
25.अगर हिसाब किताब Diary पर रखना है तो लैपटॉप की जरूरत नहीं। नहीं एक लैपटॉप यां पूराना computer.

26.पानी वाली टैंटी
27.पानी वाली टूटीयां जरूरत के हिसाब से.  

( तो इस तरहां एक पूरी रूप रेखा बना ले, तां की आपको मोटा माटी पता चल सकें )




3.टेंट हाउस खोलने में कितना पैसा लगेगा ?

Tent house business investment
 vishvtrading.com











अब आगे बात करते है,की हमें असल में कितने पैसों की जरूरत रहेगी ? यहां पर हम मोटी सी बात करें,तो हम कम से कम 300000 लाख से लेकर 500000 लाख तक पैसा चहिऐ.

तां की हम अच्छे से अपने काम को Start कर सकें. 







4.टेंट हाउस के लिए लोन 

Bank Loan लेेने से प​हिले एक बार सोच ले,क्यांकि लोन Loan लेने के बाद  Bhagwaan  ना करें, यदि  काम नहीं चला,तो बाद में लोन की किशतों को चूंकना Difficult हो जाऐगा. 

यहां पर आप को एक सलाह दी जाती है, की जितना पैसा हाथ में है, उस हिसाब से काम शुरू कर लें,





5.टेंट हाउस सामान लिस्ट Price


टेंट हाउस सामान लिस्ट Price
 vishvtrading.com











यहां नीचे Tent house items list PDFदे रहे है,निवदेन रहेगा की ध्यान से पढ़े।


1.लेहो की पाइप. ( Pipe )
2.छोटी सीढ़ियां.  ( Small Stage ) 
3.टेंट हाउस का कपड़ा बिस्तर. ( Galecha ) 
4.हवा वाले पंखें. ( Air Fan ) 
5.नीचे धरती पर बेैठने वाले मेट. ( Chairs )
6.चाय और खाना खाने के लिए बर्तन. ( Food Bartan ) 
7.स्टेच. ( Stage ) 
8.टेंट हाउस के पर्दे. ( Tent Parda )
9.हाथ दोनों के लिए साबन. ( Saban ) 
10.मुंह देखने के लिए शीशा. ( Sisa )
11.कुसीर्या. ( Chair ) 
12.मेज छोटे. ( Small Table ) 
13.बडे मेज. ( Big Table )
14.हाथ साफ करनें के लिए 5 तोलिऐ. 
(Tabal  )

एक तोलिए की कीमत कम से कम रहेगी 200 के आसपास तो 1000 बीज अच्छे कपडे के तालिए रंख सकते हो।

15.हाथौडे 5 यां फिर 10. ( Hammer)
16.लेहे की राड़.
17.कुलर गर्मीयों के लिए. 
(Air Cooler )
18.पानी के लिए टैकीयां. ( Tenk water )
19.शादी वाले जोडी के लिए दो शानदार कुर्सीयां। ( Couple Chair ) 
20.कपड़े धोने के लिए साबन। ( Saban )
21.कपडे धोने के लिए शरफ। 
22.सर्दीयों के लिए रजाईयां जरूरत के अनुसार रखें।  
Winter comble )
23.तकीयां जरूरत के अनुसार। ( Winter comble )
24.नीचे बैठने के लिए गदें। 
25.चादर गदें पर डालने के लिए।

तो यह Tent items list थी, इसके बिना और कुछ छोटा - मोटा समान रहेगा,बाकी समान की आपको जिस  time जरूरत रहेगी,उस समय Purchase कर सकते हो.




6.टेंट हाउस स्टेज

टैंट हाउस Stage आम तैर पर लोहों और लकडीयों की बनी होती है, इसको किसी लोहों वाले मिस्तारी से बना सकते हों.

 


7.टेंट हाउस का सामान कहां मिलता है ?  


अब बात करें,की हमें समान कहां से मिलेगा? यहां पर  जानकारी के लिए बता दे,की सबसे पहिले पूराने समान की Search करें.

अगर Purana नहीं मिल रहा,तो नए की तरफ जाऐ. Market से खरीद सकते हो, यां फिर किसी लूहार से बनावा लो.


सेकंड हैंड टेंट हाउस आइटम्स आपको कुछ इस तरहां से जल्दी मिल जाऐगी,

आप अपने आप — पास के Aera में पोस्टर बनांकर लगाऐ।

पोस्टर पर अपना Mobile Number  लिखे ऐसा करने से आपको Tent Smaan ​जल्दी मिल जाऐगा और आपका पैसा भी बच जाऐगा।







8.टेंट हाउस का कपड़ा

कपड़े का अहिम रोल रहेगा, यहां पर एक बात गैर करनी वाली है की  बढ़ियां कपडा लेना होगा। क्यांकि,अगर आप हल्का कपड़ा लेते हो.

तो वो जल्दी फट जाऐगा। कपड़े की खरीददारी के लिए दिल्ली के थोन कपड़ा बज़ार से कपडा खरीदें नहीं तो फिर Ambala भी बढ़ियां रहेगा.




9.टेंट हाउस डेकोरेशन | tent house decoration

शादी । विवाह के Time  में सबसे खास बात पर जो ध्यान रखा जाता है वो टेंट हाउस की डेकोरेशन कुछ ऐसे करें, की हर कोई बोले वाहं क्यां डेकोरेशन की है और ऐसा करने से  टैंट की मारकीट और बढ़ेगी। 




10.पैमेंट कैसे लें 

यहां पर Payment लेने के दो तरीके  बताने जा रहे है.

1.इनमें से पहिला तरीका यह सीधे ग्राहक से पैसा ले सकते हो

2.दूसरा तरीका Google pay से.

 


11.लेैंबर की जरूरत रहेगी

बात बता दे,लैंबर की भी जरूरत रहेगी, बिना Labor से यह काम होने वाला नहीं,तो ऐसे में आपके पास ज्यादा नहीं तो कम से कम 10 बंदे तो होने लाजमी है।




13.उधार बंद है Udhar band Hai

दुकान के आगे उधार मांग कर हमारा सयम खराब नां करें पोस्टर लगाऐ, जिससे गा्हक को पता चलता रहेगा की यहां पर उधार नहीं कर सकते. 



14.नाम 

दुकान का नाम धंन्धे में तेजी लाने का कार्य करता है.इस लिए अपनी Shop ka Naam अच्छा और सरल शब्दों में रखें तां की हर किसी को असानी से याद आ जाऐ. 



15.हिंदी में विज्ञापन  

आप काम के लिए Advertisement का सहियोग ले, इसका यह फेयिदा Hai की विज्ञापन से काम और तेजी से बढेगा. 






16.विज्ञापन पर खर्चा


Newspaper या Poster दुबारा विज्ञापन करवाते हो,तो आपका खर्च ज्यादा हो जाऐगा,यहां पर आपको एक असान तरीका बतागे.

गांव में से किसी बंन्दे से यह काम करवाऐ,वो 500 रू लेकर यह काम कर देगा और पोस्टर पर हजारें नही खर्च करने पडेगे.




17.जगह की जरूरत 

टैंट का काफी समान रहेगा,तो ऐसे में आपके पास दो कमरों का होना जरूरी है,जिसमें Smaan रखा जा सकें.

1.जैसें की फूलों वालें गमलें.
2.टेंट हाउस के पर्दे.

आदि,काफी समान रहेगा, जगह का इंतजाम नहीं हो रहा,तो घर में हीं Dukaan  खोले. 







18.मुनाफा कितना होगा ?

यहां पर यह कहना मुशिकल रहेगा की,एक महिने की कितनी कमाई हो जाऐगी,क्योंकि एक मिसाल के तौर पर 

अगर आपके पास एक महिने में 10 गा्हक  आऐ .

दूसरें महिने 15 गा्हक,तो इस हालित में Kamai ज्यादा रहेगी,तो यह समय के हिसाब से कम और ज्यादा देखी जाऐगी.




इन डाक्यूमेंट्स का होना लाजमी होगा,वैसे तो आजकल हर किसी के होंगे,लेकिन फिर भी हमारा कर्तव्य एक अच्छे Business men  पास काग़ज़ होने चाहिऐ.  

1. Pan Card.
2.Bank A/c.
3.ATM. 
4.Current Account. 
5.Net Banking . 
6.Aadhar Card.


अंत में  

उपर बताया की टेंट हाउस का बिज़नेस कैसे शुरू करे, उम्मीद है  आपको अच्छी तरहां से पता चल गया होगा.

तो कुछ इस तरहां से आप घर बैठे —2 कम पैसें में घेरलू उयोग चालू कर सकते हो और इनको आप अपने गांव 

यां फिर शहर में चालू करके लाखों की कमाई करें. 


--------------******----------------


{कुछ सवालों के जावब F.Q.A}

Question1 क्यां टैंट हाउस का बिज़नेस चालू करने के लिए लोन ले सकते है ?

Answer:- हां इसमें कोई बूराई नहीं होगा. 


2.Question क्यां टैंट हाउस के लिए लेबर पक्के तैर पर रख सकते है ?

Answer:- जी नहीं ऐसा नहीं कर सकते. 


3.Question क्यां सेकंड हैंड आइटम्स ले सकते है?

Answer:- जी हां अगर आपको मिल जाऐ तो काफी पैसा बचेगा.


4.Question टेंट हाउस कपड़े का भाव बताइए ?

Ans.कपडे का भाव कभी एक नहीं रहता,इस लिए हम यहां पर आपको कोई सहीं भाव नहीं बता सकते.


5.Question टेंट हाउस काम शुरू करने के कितनी लेबर चहिए?

Ans.  5 आदमीेंडयों की जरूरत पडेगी


6.Question : टेंट हाउस के लिए लोन कहां से मिलेगा ?

Ans., इसके लिए आप Article टेंट हाउस के लिए लोन को पढ़ सकते हो.



{Our social network links}