विद्यालय में लिखे जाने वाले स्लोगन:-  आप इतना पढ गए की आपको कोई नौकरी देने के लिए तैयार नहीं,नां सरकारी और ना हीं पाईवेट तो ऐसे में किया क्या जाऐ.


घर का खर्च भी चलना है,तो बैठे — बैठे दिमाग में Coaching Centre का plan आता है,की क्यां ना मैं घर में हीं यां फिर अपनी बस्ती के बाहर एक छोटा सा कोचिंग सेंटर खोलू

तां की मेरा House का खर्च अराम से चलेगा,हां अगर आप शांदी-शूदा आदमी हो तो बीवी की रोज — 2 की गाली कोई काम धंन्धा कयों नहीं कर लेते


सारा दिन घर पर बैठे रहते हो,इस तरहां की गाली से बच जाउेगे.


एक Coaching Centre kaise khole  इसके बारे में विस्तार रूप से पहिले हीं समझाया गया है ,अगर आप इसको पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिऐ लिंक पर जा कर कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें उपर लिखी गई पोस्ट को पढ सकते हों


 



Coaching centre tagline | tagline for coaching business | coaching tagline examples
vishvtrading.com


कोचिंग सेंटर का नाम 

Coaching Centre को अपने घर में यां फिर कह लो,की अपनी बस्ती में खोल लिया,अब बारी आती है की एक कोंचिग सेैंटर का नाम क्यां रखें ?


यहां नीचे आपकी बोली हिन्दी/Hindi में Coaching Centre name के बारे में बताया गया है,जिस लिंक पर आप कलिक करके अपने Tuition center के लिए कोई एक Name ideas ले सकते हो. 


Link:- 

कोचिंग सेंटर का नाम क्या रखें ? | 63 कोचिंग सेंटर नाम आइडियाज 2023 के लिए  | Best coaching name list in hindi




Best lines for coaching institute in Hindi | Coaching tagline in Hindi


अगर घर मैं Coaching सैंटर ओपन किया,दूसरी तरफ Coaching ke naam भी रख लिया,तो अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ.

आपको एक और काम करना पडेगा,जिसके बिना Coaching Centre ka naam  लिखने का कोई मतलब हीं नहीं होगा.



शिक्षा पर स्लोगन इन हिंदी | Coaching tagline examples


हम बात कर रहे है,विद्यालय में लिखे जाने वाले आदर्श वाक्य के बारे में यां फिर कह लो की Coaching tagline जिनको लिखने से एक Tuition सैंटर name में जान आ जाऐगी.

यहां नीचे आप लोगों के लिए कुछ Coaching tagline examples हिन्दी में लिखी गई है,जिनके अधार पर आप अपने Training institute name के लिए Coaching related tagline निकाल सकते हो. 


 

1.ऐ मेरे शिक्षक जनों
 दुनिया के लिए आईना बनो. 


2.ज्ञान हमारा रक्षक है
जिंदगी जीने का मकसद है. 


3.जो जिद करे उसे डांटना है
ज्ञान दुनिया में बांटना है. 

 

4.शिक्षा जो अपनाएगा
वो कभी मार नहीं खाएगा. 


5.सबको पास बुलाना है, 
ज्ञान का अमृत पिलाना है. 


6.शिक्षा करती ऐसे काम
रौशनी का है नया नाम


7.ज्ञान है 
तो जहान है. 


8.शिक्षा एक दरिया है
बहने दो बहने दो.


9.एक भी बच्चा रह ना जाए,
आओ हम शिक्षा अपनाएं.


10.जो बिकता है वो ज्ञान नहीं
जो बेचता है वो ज्ञानी नहीं.


11.ज्ञान की पुकार पर
शिक्षा की राह पर, सबसे आगे हम.




12.शिक्षा का यार
कलम का हथियार.



13.शिक्षा अनमोल रत्न है,
सब तक पहचाना हमारा यत्न है।।


 
14.अज्ञानता का शहर ढहता है,
जब ज्ञान का दरिया बहता है।।


15.जो भी समझदार है, 
उसे ज्ञान की दरकार है।।



16.सबके सामने तर्क है,
 शिक्षा और व्योपार में फर्क है।।




17.ज्ञान है तो पहचान है,
जो ना समझे नादान है।।

 

तो उपर आपको कुछ हिंदी भाषा में कोचिंग टैगलाइन दिया है,उम्मीद है आपको पसंद आऐगी ओैर आप इनमें से किसी एक कोचिंग टैगलाइन को पसंद करोंगों.


{Our social network links}