क्यां आपके पास फिलहाल कोई काम नहीं है

और इसमें आपका जवाब हां में है,तो यहां नीचे आपको एक 

सबसे अच्छे और Low investment और सस्ते बिजनेस आईडियों 
के बारे में बताया जाऐगा।



 

नया बिजनेस आइडिया Truck drivers school business plan | Low-cost business ideas with high profit in India


1.बिजनस का नाम :

Truck drivers school.



2.Registration

Driving academy  खोलने के लिए जिले से Belong करते हो,
वहां के विभाग की मनजूरी मिलने के बाद ही लोागों को Training दे सकते हो.

मनजूरी जिले के क्षेत्रीय परिवाहन कार्यलय से मिलेगी,
जिसको D.T.O बोला जाता है. 




3.कौन से वाहन को सीखाने का स्कूल खोले 

1.मोटरसाईकिल सीखना. 
2.कार सीखना. 
3.Electric Scooter.
4.Car.
5.Motorcycle.
4.Truck.

तकरीबन सभी प्रकार के Vehicle को सीखाने की Training दे सकते हों।



4. ड्राइविंग स्कूल फीस । Driving training fees 

और इसको आप घंटों के हिसाब से भी तय कर सकते 

बात फीस की करें तो यह हर Gaon और हर City  में अलग हो सकती है 

हो यां फिर आप दिन के हिसाब से इसको 

तय कया जा सकता है। 



small business ideas in Hyderabad | business ideas in Kashmir | business ideas in Jaipur
vishvtrading.com


5.ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस । License 

2024 मैं Driving School को खोलना से पहिले  सरकारी formality 

को पूरा करना होगा, तां की बाद में किसी किस्म की Problems का समाना ना करना पडे,

Sarkar की तरफ से एक लाईसस लेने के लिए 

जो Terms and conditions बनाऐ गए है. 

उनके बारे में नीचे लिखे है विस्तार रूप से पढ़िऐ.


1. खुद का लाईसस होना जरूरी है.
2.बारवी पास  होना जरूरी है.
3. नज़र ठीक हो.  
4. भारत के वासी हो.
5. विकलांग नहीं होने चहिऐ.
 
 यह कुछ Simple से Rules  है.




इसे भी पढे:-👇👇👇




6.Name of school.

नाम सोच समझ कर रखना चहिऐ और आपको Vehicle 
tanning School का Name  साधारण होना चहिऐ. 




7.Advertisement :- 

बात करें, आज के Time की तो आज का Samay internet का है,

तो ऐसे में प्रचार online  करना पडेगा तां 

लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा पता चल 

सके और Car driving school में लोगों की भीड लग जाऐ

Driving sikhane सीखने के लिए. 





8.कितना पढा लिखा होना जरूरी है ?

कम से कम आपका 12 पास होना जरूरी है. 





9.Please note carefully:- 

1.आप की आर्थिक स्थिति ठीक हो.
2.Training School में जितनी गाडीयां ह वो सब आपके नाम होनी चहिऐ. 

3.सभी vehicle के Doc. पुरो हो.

4.Name बडे शब्दों में किसी एक बोड पर लिखा होना चहिए.
5.जिस शहर  गांव में स्कूल खोले वहां का नक्शा स्कूल की दीवार पर छपा होना लाजमी होगा.
6.यातायात रूल्स की दीवारों पर सुची छपी होनी चहिऐ.
7.पुलिस का नंबर दीवार पर लिखे.
8.अस्पतालका नंबर दीवार पर लिख.
9.यातायात के निमय की किताबों का होना जरूरी.
10. Water का इंतजाम.
11.बिजली का इंतजाम.
12.बच्चों के बैठने के लिए Table होना लाजमी रहेगा.
13.गाडी में गाडी को ठीक करने वाले सभी प्रकार के Tools का होना जरूरी.
14.छोटी मोटी घटना घटित हो, तो इस के लिए पटीयां और दवा का गाडी में होना जरूरी.
15.धारा 118 के अनुसार आपको सड़क विनियमन के बारे में पुरी जानकारी लाजमी.
16.गाडी के बारे में पुरी जानकरी.
17.Vidyalaya में कुल कितनी गाडी हें उनकी सुची दीवरों पर लिखा होना जरूरी रहेगा.
18.School में टोटल कितने कर्मचारी काम कर रहे ह उनका विरण देना.
19.गाडी पर School  के नाम का बोर्ड लगा होना जरूरी ह.
20.गाडी पर Phone number लिखा होना जरूरी.
21.School का पता लिखा होना लाजमी है.




10.तजरबा काम का :-

जिस Vehicle की Training देनी ऐ,उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चहिऐ.  



11.Timing :- 

इसके अपने हिसाब से सैंट कर सकते हो. 




12.जगा :-

आपको कम से कम 200 गज जगा की जरूरत रहेगी.





13.गाड़ी की देखभाल समय समय पर

स्कूल आपकी रोजी रोटी है और इस लिए स्कूल में मैजूद चीजों की देखभाल समय समय पर जरूर करते रहे. आइिऐ आगे इसके बारे में ठीक से समझे.

1.गाडी को रोज साफ कपड़े से साफ करें.
2.ज्यादा पानी के साथ ना साफ करें, क्योंकि रोज़ना ऐसा करते रहे गाडी की चादर को जल्दी जंग लग जाऐगीं।

3.तेल स्टार्ट करने से पहले चैंक करें/अगर आपके पास बिजली से चलने वाली कार है तो उसको समय सिर चार्च करें.

4.वाहन को पॉच मिन्ट के लिए स्टार्ट करके छोडे/इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए ऐसा करने की कोई जरूरत नही

5. होरन चैंक करें.
6.बरैंक रोजना चैंक करें.
7.रेडिईटर का पानी हमेशा चैंक करते रहे.
8.टाईर की हवां चैंक करें.

9.टाईर पैंचर होने पर गाडी में एक अलग टाईर रखें.
10.गाडी में Car repair machine का नंबर जरूर रखें/अगर बि​जली वाली कार यां फिर बाईक है तो ठीक करने वाले का पता जरूर रखे.





14.व्यवहार 

अगर आप इस काम में सफल होना चाहते हैं, तो स्टूडेंट्स के साथ अच्छा व्यवहार करें जैसें की:-

1.अगर कोई चालक सीखते समय गलती करें तो उसको प्यार के साथ समझाऐ नां की गुस्से में
2.Students पैमेंट देने में एक ​दो दिन लेट हो जाऐ, तो नरमी से पैमेट के बारे में बात करें। 
3.सभी को "जी" कह कर भूलऐ.

आप का यह व्यवहार एक दिन आपके बिज़नेस को बहुत उपर ले जाऐगा.







15.पैंमेट 

स्टूडेंट्स से Payment लेने का समय 15 दिन का रखें,इससे यह फेयिदा होगा,लोगों को 15 दिनों की पैंमेट देने में कोई मुशिकल नही होगी। 





16.इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रेनिंग स्कूल को डिजिटल बनाये

कोशिश करें Electric driving school को डिजिटल बनाऐ जैसे की अगर कोई आपको नेट के जरिए पैंमेट करना चहाता हो तो वो Payment कर सके,ऐसा करने से गा्हक क आने के चान्स  ज्यादा हो सकते हैेे.आज के समय में बहुत सारे app हैं.

जिनके जरिए Online payment भेज सकते हो वैसे तो मार्केट में बहुत सारे app हैं पर जो सबसे बेस्ट सबसे ज्यादा use mein आते हैं,भो Google Pay है गूगल पाय से आसानी से पैसों को एक जगह दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं और आप पेमेंट कर सकते हैं जो कि सबसे आसान तरीका है.





17. लेट पेमेंट का जुर्माना

ड्राइविंग स्कूल में नोटिस लगाऐ अगर कोई एक हफते से ज्यादा लेट Payment देगा,तो उसको 500 रू अलग से इसका जुर्माना देना पडेगा। यहां पर एक बात बता दे, लेट पैंमेट जुर्माने के पैसे आप अपने हिसाब से रख रखें ..ऐसा करने से लोग पैंमेट जल्दी और समय पर करने लागेगे.





18.स्कूल खोलने का समय 

इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रेनिंग School का एक समय तय करें,जैसे सवेरे 9 बजे खुलोगा और शांम 7 बजे बंद हो जाऐगा। इस में अगर चाहो सर्दीयों का Time भी निस्चित कर सकते हो. 




19.लेबर  

पहले - पहले  लेबर  की इतनी जरूरत नी पडेगी,किन्तु आगे आने वाले वकत में Driving training school बढ़िया तरीके से चलने लग गया.

उस समय आपको कर्मचारीयां की जरूरत होगी,कौन — कौन से कर्मचारीयां की आगे चल कर जरूरत पडेगी  एश सबंधी सुची नीचे दी ह।

१.गाडी सिखाने वाले. 
२.कंप्यूटर पर काम करने वाले. 
३.गाड़ी रिपेयर मैकेनिक.
४.सफाई करने वाले.




18.कमाई 

इस काम में अच्छी कमाई है लेकिन पहिले - पहिले कामई कम ही होगी,जैसे - जैसे लोगों को अपके  के बारे में पता चलेगा, लोग आपके पास आएिेगे और आपकी कमाई बढती जाइिऐगी.



अंंत में।

तो कुछ इस तरहां से आप कर सकते है। पहिले आप part time करके देखे अगर अच्छा लगा तो पुरे दिन के लिए करना शुरू कर दे।


Driving training school  को शुरू करने से पहले इन डाक्यूमेंट्स का होना लाजमी होगा वैसे तो आजकल हर किसी के पास हैं लेकिन फिर भी हमारा  कर्तव्य  है की एक अच्छे bisnis men पास काग़ज़  होने चाहिऐ.

  

1.पैनकार्ड 
2.बैंक खाता 
3.एटीएम कार्ड   
4.करंट अकाउंट  
5.नेटबैंकिग 
6.अधार कार्ड  
7.बहीं खाता  
8.बही खाते वाली किताब कितने रुपए के मिलेगी   

समापन | Closing.