लियों में मोहल्लों में | गांव और शहर में आपको जो सबसे ज्यादा दुकान देखने को मिलेंगे

वह है परचून की दुकान या फिर किराने की दुकान. 



अगर देखा जाए,तो सबसे ज्यादा कंपटीशन { competition } kirana ki dukaan mein देखा जाता है

इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है. 



1.इसको खोलना बहुत आसान है. 

2.परचून की दुकान खोलने के लिए अगर आप कम पढ़े लिखे हो तू भी चल जाएगा. 

3.आप किसी भी आयु में ग्रॉसरी स्टोर को ओपन कर सकते हो. 

4.परचून की दुकान को चलाने के लिए आपको ज्यादा Paiso की जरूरत नहीं पड़ती. .

5.आप उसको पार्ट टाइम में भी शुरू कर सकते हो. 
.
6.इस दुकान को लड़का या लड़की हर कोई चालू कर सकता है. 





इन सब कारणों की वजह से Parchun ki Dukan आपको हर जगह मिलेगी,अगर एक गांव में 10 घर है,तो वहां पर आप एक दुकान तो पक्की मिलेगी. 


दूसरे नंबर पर {on the other hand } इसमें पैसा अच्छा है,आप कम पैसों में अच्छा पैसा कमा सकते हो,अपने गांव में रहकर जा अपने शहर में बैठे हुए हैं. 




आपने अक्सर देखा होगा कि,कुछ लोगों ने घर में ही छोटी-छोटी परचून की दुकाने खोल रखी है, क्योंकि उनके पास गांव में जा फिर बाहर कहीं किराए पर दुकान लेकर परचून की दुकान करने के लिए पैसा नहीं होता. 


अगर,आप उन लोगों में से एक हो जो अभी किराने की दुकान अपने गांव में अपने शहर में अपने मोहल्ले में खोलने { open } के लिए सोच रहा है. 


और नहीं पता कि एक करियाना दुकान में हमने कौन-कौन सा समान रखना है, तो आप जैसे लोगों के लिए जहां पर हम आपकी भाषा हिंदी में एक सूची जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी दे रहे हैं. 


ताकि शॉप खोलते समय आपको किसी किस्म की कोई परेशानी ना आए और आपका जो कीमती समय है वह नष्ट ना हो. 




2024 | kirana saman list hindi me | किराना सामान लिस्ट इन हिंदी


A.खाना बनाने के लिए पीसें मसालों  का इस्तेमाल होता है जहां पर उनके बारे में विस्तार पूर्वक सूची आपको दी गई है. 


1.Parchun ki Dukan ka Saman ki list. 


1.सफेद नमक. 
2.काला नमक भैंस बाला. 
3.सब्जी में डालने वाला लाल मिर्च का पाउडर. 
4.सब्जी में डालने वाले मसाले. 
5.मीठा सोडा. 
6.धनिया का पाउडर. 
7.हल्दी का पाउडर. 
8.अमचूर का पाउडर. 
9.पाव भाजी वाला मसाला. 
10.संभार मिसाला. 
   


2.kirana Saman ki list Hindi mai.

B. खाने बनाने के लिए जिन छूके मसालों का उपयोग किया जाता है उसकी सूची नीचे दी गई है आप से निवदेन रहेगा की ध्यान से पढ़े.



1.सौंफ.
2.काले लैग.
3.राई.
4.जीरा.
5.अजवाईन्.
6.मेथी दाना.
7.धनिया.
8.छोटी इलायजी.
9.हीग.
10.सोंठ.
11.बडी इलायजी.


3.राशन का सामान लिस्ट इन हिंदी

1. गेहूं का आटा।
2 .मैदा।
3 .सूजी।
4 .बेसन।
5 .चावल।
6 .गुड।
7 .मक्की का आटा।
8 .बासमती चावल।
9 .मोटी चीनी।
10.बरीक चीनी।
11 .शहद।



4.Parchun ke Saman ke list Hindi mein | study items for students

1.कॉपी.
2.पैन.
3.पैनसिल.
4 copy register.
5.long register notebook.
6.long register copy.
7.long register book.
8.pencil rubber.
9.black pen.
10.color pencil drawing.


--------------------------------------- 

 5.नाहने वाला समान 

1.नहाने वाला साबन।
2.कपडे धोने वाला साबन।
3.दांतों वाला बुरस।
4.दांतों वाला पॉडर।
5.सिर को लगाने वाला तेल।
6.सोपू।
7.कपडे धोने वाला बूरस।
 
--------------------------------------- 

Grocery store items list in Hindi | दूसरा अन्य समान 


1 .कपडे वाला नील
2 कपड़े छीने के लिए हर प्रकार का धागा।
3 .Devdarshan Dhoop
4 .Agarbatti
5 .माचिस 
6 .नमकीन
7 .देसी घी
8 .मेथी के बीज।
9 .मूली के बीज।
10. धनियां के बीज।
11 .सोयाबीन का तेल।
12 .सूरजमूखी का तेल।
13 .टॉयलेट वाली साबन।
14 .सुपारी।
15 .अलसी।
16 .बादम।
17 .झाडू।
18 .काजू।
19 .जुहारा।
20 .किशमिश। 
21.मूगफली।
22.खसखस।
23.तिल।
24.अखरेट।
25.बिस्किूट।
26.डबल रोटी।
27.जुस हर तरहां का।
28.नूडल्स।
29.पापड।
30.शरबत।

लड़कियों के लिए समान।

1.बंदी।
2.चूडीयां।
3.आई मेकप का समान।
4.फेस बास पाउडर।
5.नेल पोलिस।
6.शैम्पू।
7.शेविग क्रीम।
8.शेप्रिक की्म।

कुछ अन्य आईटम | new year calendar 2021

1.नया साल के कैलेंडर


अंत में दो शब्द 

ऊपर हमने आप लोगों के लिए एक किराना दुकान में किस तरह के सामान की आवश्यकता होती है,उस हिसाब से एक सूची बनाकर आप लोगों को दी है. 

दूसरी तरफ on the other hand अगर आपको करियाना स्टोर नहीं खोल रहे, तो इस list के जरिए अपने घर के समान को भी पूरा कर सकते हो. 

जहां पर आप लोगों को बता दें, यह सारा समान होलसेल मार्केट wholesaler  से ही परचेज करें,वहां पर आपको इसका एक ही फायदा जरूर हुआ कि आपको समान बहुत ही सस्ते भाव में मिल जाएगा. 

बाकी ग्राहक की जरूरत के अनुसार दुकान में समान डालते रहें, दूसरी तरफ हम भी इस सूची को समय-समय पर अपडेट update करते रहेंगे. 


{Our social network links}