र कोई गरीब नहीं होता और हर कोई अमीर नहीं होता ............ जो लोग पैसे वाले होते हैं वह अपने सपनों को जल्दी पूरा कर लेते हैं. 


लेकिन जो गरीब होते हैं ........... उनके पास पैसा नहीं होता, उनमें से बहुत सारे लोग अपने सपने गरीबी की वजह से  या फिर ........... इतने पैसे ना होने की वजह से अपने सपनों को मार लेते हैं. 



बहुत के पास कुछ करने की कला होती है ........... लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं होते जितने उनको चाहिए उस काम को करने के लिए. 


------------------------------------------------------------------------------------





paytm se loan kaise le sakte hain | पेटीएम बिजनेस लोन  | Paytm business loan customer care
vishvtrading.com

बात करते हैं पुराने समय की ..... अगर आप अपने गांव में अपने शहर में कस्बे में मोहल्ले में परचून की दुकान खोलना चाहते थे और आपके पास पैसे नहीं होते थे. 

दूसरी और बात करें Government की तो सरकार की तरफ से आपको ऐसा कोई बिजनेस लोन मुहैया नहीं करवाया करवाया जाता था.


जिसको लेकर आपको अपना खुद का कारोबार जा कह लो की खुद का बिजनेस खड़ा कर सको लोग अपने कारोबार को चलाने के लिए पैसे वाले लोगों से कर्ज लिया करते थे.


क्योंकि मनमानी का ब्याज [ interest rate] लगाते थे.लेकिन फिर धीरे-धीरे समय  बदला सरकार की तरफ से और बहुत सारी योजनाएं आने लगी.


आज की आने लगी जिसके तहत आपको सरकारी बैंक से लोन दिया जाने लगा,जहां पर आप लोगों की जानकारी के लिए बता रहे हैं 

जैसे कि:-

1.स्वानिधि योजना.
2.फसल बीमा योजना.
3.गरीब कल्याण योजना.
4.एजुकेशन पॉलिसी योजना.
5.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना.

इन योजना के तहत Sarkar से मदद ले सकते हो.


इसके अलावा कुछ प्राइवेट कंपनियां [Private company] भी हैं जो लोगों को लोन मुहैया करवाते हैं उनमें से एक है पेटीएम.


पेटीएम के बारे में आप लोग अच्छी तरह से जानते होंगे ............ आप में से बहुत सारे लोगों के मोबाइल में पेटीएम ऐप भी होगा.


लेकिन बहुत कम लोग [ some peoples ] ऐसे हैं जो यह जानते होंगे कि paytm business loan भी मुहैया करवाती है.


अगर आपको बिजनेस शुरू करने के लिए लोन चाहिए तो पेटीएम से बिजनेस लोन ले सकते हो paytm se loan lene ke liye क्या करना होगा ?


और किन डॉक्यूमेंट जानी की किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और इसके बिना क्या हम घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं ? 

आदि जानकारी information आपको बड़े नीचे विस्तार रूप से दी है ..........जिसे पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से समझ जाएंगे कि पेटीएम बिजनेस लोन कैसे लिया जाता है.


---------------------------------------------------------------------- 



---------------------------------------------------------------------- 


1.पेटीएम बिजनेस लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | paytm business loan documents required.



घर से निकले हो loan लेने के लिए इसमें चाहे आप .......... बिजनेस लोन लो या फिर कोई और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने जा रहे हो.

इसके लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ..........जिसके आधार पर आपको business loan मुहैया करवाया जाता है.

जहां बात चल रही है..........  कि पेटीएम बिजनेस लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? जो - जो आपको दस्तावेज चाहिए वह नीचे दिए हैं.

 
1.आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है...... अगर नहीं है तो आप लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते. 

2.पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी लगेगी | जरूरत पड़ने पर आपसे एक से ज्यादा भी मांगी जा सकती है. 

3.कैंसिल चेक की फोटो कॉपी लगेगी.... अगर आपके पास नहीं है तो पहले बैंक से चेक बुक इशू करवा ले. 

जहां पर ध्यान देने वाली बात है..... आपके चेक बुक पर आपका नाम या फिर फर्म का नाम होना चाहिए.......... उसके साथ ही बैंक का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड...... होना लाजमी है. 

4.जीएसटी नंबर का होना लाजमी है. 

5.वोटर कार्ड | आधार कार्ड | ड्राइविंग लाइसेंस | पासपोर्ट | नरेगा कार्ड आदि में से किसी एक का होना आपके पास लाजमी है. 

6. दुकान के फ्रंट साइड फोटो. 

यह कुछ दस्तावेज थे जिनकी जरूरत आपको पेटीएम बिजनेस लोन apply के समय पड़ेगी अगर आपके पास नहीं है तो पहले  इनको इंतजाम कीजिए.

------------------  --------------------------
 

2.पेटीएम लोन कस्टमर केयर नंबर | Paytm business loan customer care number.

यहां पर आपको Paytm हेल्पलाइन number बताने जा रहे है आपसे निवदेन रहेगा की इसको कहीं एक जगा कॉपी पर नोट करके रख ले।

Paytm हेल्पलाइन number:- 012-0445-6456.

ज्ररूरी सूचना :— कंपनी अपने नंबर में कभी भी बदलाव कर सकती है.

 -------------------------- -------------------------- --------------------------



3.Tools
  
पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए आपके पास इन टूल्स का होना जरूरी है अगर नहीं है तो लोन के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकता।

1.Android phone.
2.Internet connection.
3.Google Play Store.



4.पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन | paytm business loan kaise le ?


पेटीएम डाउनलोड कैसे करें ......इसके बारे में जानकारी नीचे बड़े विस्तार रूप से दी है,पेटीएम डाउनलोड करने से पहले इस जानकारी को ठीक तरीके से समझे.

1.अपने मोबाइल को ऑन करें. 

2.मोबाइल का इंटरनेट ऑन करें. 

3.अपने मोबाइल में डाले हुए गूगल प्ले स्टोर को खोलें. 

4.गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में जाए. 

5.गूगल प्ले स्टोर सर्च बार में लिखें paytm for business accept payments for merchants Payment

6.आपके सामने पेटीएम एप आएगा. 

7.नीचे Install का बटन बना होगा उस पर क्लिक करें ऐप Install होना चालू हो जाएगा. 

8.एप्स इंस्टॉल होने के बाद ....... कंटिन्यू विद एक पॉपअप आएगा.... जो आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगा.  .. आप जिस नंबर से रजिस्टर करना चाहते हो उस पर क्लिक करें. 


ध्यान देने वाली बात...... अगर आप पहले से ही एटीएम का इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो आपको दोबारा से उसमें खाता बनाने की जरूरत नहीं है. 


9.अब आप से आप जो भी Business कर रहे हो जैसे कि:- 

1.ऑटो कार रिपेयर का काम. 
2.मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चला रहे हो. 

आप जिस काम के लिए paytm loan apply करना चाहते हो या फिर घर का बिजनेस यां बिजनेस शुरू करने के लिए लोन चाहिए ..........तो वहां पर उस काम के बारे में बतना पड़ेगा. 

10.उसके बाद आगे जाए. 

11.आपसे आपका पूरा एड्रेस पूछा जाएगा...  बाद जो भी paytm loan payment से संबंधित दस्तावेज होंगे वह अपलोड करें. 

12.आप कितना ऋण लेना चाहते हो वह आपसे पूछा जाएगा. 

13.paytm loan का रकम दर्ज करने के बाद.... पेटीएम की तरफ से आपसे लोन के बारे में पूछताछ की जाएगी. 

14.अगर आप का पेटीएम बिजनेस लोन पास हो गया......तो आपके बैंक खाते में आ जाएगा.

तो इस प्रकार से आप घर बैठे paytm business loan apply online कर सकते हो जो कि काफी हद तक आसान है. 





5.पेटीएम बिजनेस लोन की ब्याज दर क्या है ? | paytm business loan interest rate ?


धंधे के लिए लोन लेने के लिए अगर आप किसी प्राइवेट बैंक की तरफ जाते हो..... या फिर sarkari bank से जैसे कि एसबीआई बैंक | पंजाब एंड सिंध बैंक | यां फिर किसी प्राइवेट पार्टी से आप दुकान खोलने के लिए लोन लेना चाहते हो. 


तो हर एक का जो ब्याज दर होता है लोन पर वह अलग-अलग होता है, चाहे आप प्राइवेट बैंक से ले लो government bank से ले लो ........या फिर किसी और प्राइवेट पार्टी से. 


इस आर्टिकल में बात कर रहे हैं ....कि जिस कार्य की खातिर पेटीएम से लोन लेना चाहते हो, उस लोन पर ब्याज दर क्या रहेगी ?


पेटीएम द्वारा जो लोन दिया जाता है वह 10,000 से लेकर 2,00,000 तक दिया जाता है, ऐसे में अगर आपको दुकान बनाने के लिए लोन चाहिए ? इसके अलावा कोई और बिजनेस करने के लिए लोन चाहिए? 


यहां पर गौर करने वाली बात है..... जो लोन की रकम होगी जैसे कि आप पेटीएम से मान लो 1,20,000 हजार का लोन लिया. 


हेयर कटिंग की दुकान खोलने के लिए अपने गांव में | दूसरी तरफ एक ने केवल चाय की दुकान कॉलेज के आगे करने के लिए पेटीएम से लोन लिया 60,000 हजार रुपए. 


जहां पर 120000 पर जो ब्याज दर लगेगी उसका रेट अलग रहेगा | और जो 60,000 हजार पर ब्याज दर लगेगी उसका interest rate अलग हो. 

आप 10,000 से लेकर 2,00,000 के बीच कितनी रकम का लोन लेते हो उस हिसाब से ब्याज दर तय की जाऐगी. 

ध्यान देने वाली बात :- कंपनी लोन पर interest rate समय के हिसाब से ज्यादा और कम कर सकती है.... लोन लेने से पहले एक बार कंपनी के अधिकारी से interest rate के बारे में जान ले.




6.Paytm business loan email id


कई बार क्या होता है ..... आपके द्वारा जो डाक्यूमेंट्स सबमिट करवाए गए हैं या फिर बैंक खाता का जो आईएफएससी कोड दीया है. 

बैंक मर्ज होने की वजह से वह चेंज हो गया आपने पुराना डाल दिया ..... तो इसी वजह से आपकी loan amount अटक गई. 

अगर पेटीएम अधिकारी से .....   इसके बारे में बात करना चाहते हो .....कि हमने जो लोन लिया उसकी payment अभी तक खाते में आप के द्वारा ट्रांसफर नहीं की गई तो उनको ईमेल कर सकते हो.


https://business.paytm.com/contact-us

इस पते पर Email डाल सकते हो.

----------------------------------------------------------------

fallow us 

---------------******----------------